Vijay Rupani के Resign के बाद Gujarat के नए CM की रेस में ये 4 नाम | वनइंडिया हिंदी

2021-09-11 1,180

Just a year ahead of the assembly elections, Gujarat Chief Minister Vijay Rupani resigned from his post on Saturday. Soon after announcing his move, the senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader has submitted his resignation letter to Governor Acharya Devvrat at the Raj Bhawan. Watch video,

Vijay Rupani ने आज Gujarat के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर PM Modi और Amit Shah अमित शाह को धन्यवाद दिया. बता दें कि दिसंबर 2022 में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में अब सवाल ये भी उठ रहा है कि रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इस रेस में 4 नाम आगे चल रहे हैं. देखिए वीडियो

#VijayRupaniResigns #Gujarat #VijayRupani